नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- उत्तराखंड में ठगी का एक ऐसा अनोखा प्लान बनाया कि पुलिस भी हैरान हो गई। दो करोड़ की ठगी करने के लिए ठगों ने बहुत ही शातिराना चाल चली। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के उधमसिंहगर जिले के काशीपुर में सामने आया है। फर्जी कागजात से जमीन की रजिस्ट्री कराकर दो करोड़ की ठगी के मामले में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मोहल्ला सुभाष नगर निवासी राजीव कुमार की पत्नी चारूलता ने एसएसपी को बताया कि उसकी मित्र रंजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी डिफेंस कॉलोनी, श्यामपुरम को 2024 में कृषि और दूसरे कार्य के लिए मानपुर रोड पर जमीन की जरूरत थी। इसके लिए रंजीत कौर व उसके पति ने कई लोगों से कह रखा था। अगस्त 2024 के पहले सप्ताह में दोपहर को नारा...