नई दिल्ली, जनवरी 20 -- SA20 में जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस थे। वे पहले कई मैचों में खेले, लेकिन फिर कुछ मैचों के बाद चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद कप्तानी की जिम्मेदारी डोनावैन फरेरा ने संभाली। हालांकि, प्लेऑफ्स के करीब आते-आते वह भी चोटिल हो गए। यहां तक कि तूफानी बल्लेबाज राइली रोसो भी चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में एक तीसरा कप्तान आगे आया और उसने जोबर्ग सुपर किंग्स को साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसए20 के प्लेऑफ्स का टिकट दिलाया। लगातार चौथे सीजन जोबर्ग सुपर किंग्स ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है। जेम्स विंस की कप्तानी में जोबर्ग सुपर किंग्स ने अपने आखिरी लीग मैच में पार्ल रॉयल्स को 44 रनों से हराया और प्लेऑफ का टिकट हासिल किया। पार्ल रॉयल्स भी प्लेऑफ्स में पहुंच गई है...