नई दिल्ली, अगस्त 31 -- Stock Split News: इस हफ्ते 2 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। इसमें से एक कंपनी के शेयरों 50 रुपये से भी कम का है। आइए जानते हैं कि वो दो कंपनियां कौन सी है। साथ ही उनका शेयर बाजारों में बीते एक साल के दौरान कैसा प्रदर्शन रहा है?1- Pavna Industries Ltd कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। Pavna Industries Ltd ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए 1 सितंबर यानी कल की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते ओपन रहे हैं 8 कंपनियों के IPO, फटाफट चेक करें भाव, GMP शुक्रवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर यह स्टॉक 413.20 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतो...