नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- IPO News Updates: आज प्राइमरी मार्केट में 2 कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं। वहीं, 3 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। यह सभी आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में ...आज बंद हो रहे 3 आईपीओ1- Sugs Lloyd IPO इस आईपीओ का साइज 85.66 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 70 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। शुरुआती दो दिन में आईपीओ को निवेशकों की तरफ से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। इन दो दिनों में आईपीओ को 1.15 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 117 रुपये से 123 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ग्रे मार्केट में आज आईपीओ जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यह भी पढ़ें- 100 रुपये पर लिस्ट हुआ IPO, निवेशकों को पहले दिन ही करीब 15% का फायदा2- स्नेह...