नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- Stocks to buy today: चॉइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बगड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने तीन शेयरों को चुना है। इनमें रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और शैलेट होटल्स लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयररेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर (RAINBOW) सुमित बगड़िया ने रेनबो चिल्ड्रन्स मेडिकेयर को खरीदने की सिफारिश की है। देखें डिटेल्स... एंट्री प्राइस: Rs.1530.85 टार्गेट प्राइस: Rs.1,685 स्टॉप लॉस: Rs.1,455 तकनीकी विश्लेषण: शेयर ने हाल के हाई से गिरने के बाद निचले स्तर पर सपोर्ट पकड़ा है। डेली चार्ट पर "राउंडिंग ...