नई दिल्ली, जनवरी 28 -- WPL 2026 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल के 2026 के सीजन के आखिरी 3 लीग मैच बाकी हैं। बावजूद इसके अभी तक सिर्फ एक ही टीम ने प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है। एक कहावत है कि एक अनार दो बीमार, लेकिन डब्ल्यूपीएल में इस कहावत को डबल कर दिया जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि यहां दो अनार और चार बीमार नजर आते हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि डब्ल्यूपीएल के चौथे सीजन के प्लेऑफ्स के 2 पायदान खाली हैं और इनके लिए चार टीमें दावेदार हैं। गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में मात दी और प्लेऑफ्स के करीब टीम पहुंच गई। पॉइंट्स टेबल में गुजरात की टीम ने फिर से नंबर 2 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। मुंबई इंडियंस को तीसरे नंबर पर खिसकना पड़ा है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए राह कठिन हो गई है, जो...