मैनपुरी, सितम्बर 18 -- सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने गुरुवार टीम के साथ सीएचसी घिरोर, पीएचसी दन्नाहार, पीएचसी घिरोर व आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्होर का औचक निरीक्षण किया। स्वच्छता ही पखवाड़ा के तहत लग रहे शिविरों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। सीएमओ ने घिरोर सीएचसी पर मौजूद चिकित्साधीक्षक डा. जावेद अहमद व फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार दीक्षित को निर्देश दिए कि स्वच्छता ही पखवाड़ा अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य कैंप का आयेाजन किया जा रहा है। जिसका आशा, आशा संगिनी, एएनएम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए, ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। वहीं 2 अक्टूबर तक सीएचसी केंद्रों पर विशाल शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें फिजीशियन डा. धर्मेंद्र कुमार, डा. सुमित पाल, डा. जेजे राम, डा. आरके शुक्ला, डा. नवीन माहौल, डा. गौरव पारिक, डा. पूजा, डा. पल्लव...