नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- अक्टूबर का महीना शेयर बाजार निवेशकों के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान कई ट्रेडिंग सेशन त्योहारों के चलते प्रभावित होंगे। सबसे पहले 2 अक्टूबर यानी गुरुवार को देशभर के शेयर बाजार बंद रहेंगे। इस दिन गांधी जयंती और दशहरा एक साथ पड़ने के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों ही इक्विटी, कमोडिटी और करेंसी सेगमेंट में कारोबार पूरी तरह से ठप रहेगा। इसके साथ ही, यह हफ्ता छुट्टियों के चलते छोटा ट्रेडिंग हफ्ता साबित होगा। अब 3 अक्टूबर यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से हलचल शुरू होगी।अक्टूबर में कब-कब बंद रहेगा बाजार अक्टूबर 2025 में शेयर बाजारों में कुल 11 दिन छुट्टी रहेगी, जिसमें नियमित वीकेंड के अलावा तीन प्रमुख ट्रेडिंग हॉलिडे भी शामिल हैं। आधिकारिक कैलेंडर के मुताबिक, शे...