मुरादाबाद, फरवरी 26 -- महाशिवरात्रि पर देर रात ही शिवालय पर कांवड़ियों की भीड़ जुट गई। भीड़ को देखते हुए मंदिरों को एक पाठ रात लगभग 2:30 बजे खोल दिए गए। सुबह से ही चला अभिषेक जारी है। सवालों पर दूर-दूर तक कतारें लगी हैं। बम बम भोले का जय घोष हो रहा है। 84 घंटा मंदिर पर तीन लाइनों में श्रद्धालुओं को शिवालय में प्रवेश कराया जा रहा है, जबकि झारखंडी बाबा के मंदिर में एक तरफ से प्रवेश और दूसरी तरफ से निकासी हो रही है। पुलिस लाइन मंदिर में भी बाहर तक लाइन लगी है, जबकि शाहपुर डिग्री रोड पर ऋण मुक्तेश्वर मंदिर में अभी तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हैं। यही स्थिति लाइन पर स्थित माता मंदिर की भी है वहां भी महिला और पुरुषों की अलग-अलग लाइन लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...