नई दिल्ली, मई 25 -- चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 67वें मैच में गुजरात टाइटंस को 231 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे और आयुष म्हात्रे की सलामी ने पहले विकेट लिए 44 रन जोड़े। सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने गुजरात के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 17 गेंद में 34 रन की पारी खेली। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आयुष ने गुजरात के गेंदबाज अरशद खान के ओवर में 28 रन बटोरे। आयुष म्हात्रे ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके और तीन छक्के लगाए। चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दूसरे ओवर में आयुष म्हात्रे ने गियर बदले और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान के ओवर में 28 रन बटोरे। इस ओ...