नई दिल्ली, मार्च 7 -- बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 41.78 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप स्टॉक का भाव इस दौरान 19 प्रतिशत बढ़ा है। आइए जानते हैं इस उछाल के पीछे की कहानी -किस वजह से कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उनके एमडी को सेटेलमेंट ऑर्डर मिल गया है। सेटलेमेंट के प्रोसेस के तहत कंपनी को 14,30,000 रुपये का भुगतान करना होगा। उनके एमडी अमर नवलानी को 28,60,000 रुपये का पेमेंट करना होगा। बता दें, सेबी के इंसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के उल्लंघन की वजह से यह ...