नई दिल्ली, फरवरी 14 -- ज्वैलरी कंपनी सेन्को गोल्ड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम हो गए हैं। सेन्को गोल्ड के शेयर शुक्रवार को 19 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 360.85 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर अपने 9 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। सेन्को गोल्ड के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में ज्वैलरी कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 70 पर्सेंट घटा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 772 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 342.55 रुपये है। कंपनी को सिर्फ 33 करोड़ रुपये का मुनाफाचालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सेन्को गोल्ड (Senco Gold) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 70 पर्सेंट घटकर 33 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में ...