नई दिल्ली, जनवरी 28 -- हुंडई मोटर इंडिया का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19 पर्सेंट घटा है। कंपनी को दिसंबर 2024 तिमाही में 1161 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में हुंडई मोटर इंडिया को 1425 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। डोमेस्टिक सेल्स और एक्सपोर्ट्स कमजोर रहने की वजह से कंपनी के मुनाफे में यह गिरावट आई है। हुंडई मोटर इंडिया के शेयर मंगलवार को 52 हफ्ते के लो 1615.20 रुपये पर जा पहुंचे। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 1622.75 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के रेवेन्यू में भी 1.3% की गिरावटचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में हुंडई मोटर इंडिया का रेवेन्यू 16,648 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का रेवेन्यू 1.3 पर्सेंट घटा है। पिछले साल क...