नई दिल्ली, जुलाई 15 -- लंदन के लॉर्ड्स में टीम इंडिया को 22 रनों के अंतर से करीबी हार का सामना करना पड़ा। हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि भारतीय टीम की किस्मत कुछ ज्यादा खराब थी। आखिरी विकेट जो गिरा, वह मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा था। इसमें ऐसा लगा कि सिराज की किस्मत ने उनको गच्चा दे दिया था। ऐसा ही कुछ भारत के साथ 26 साल पहले हो चुका है, जब एक तेज गेंदबाज को बल्लेबाजी के समय ऐसा ही दर्द मिला था और उस समय भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, मोहम्मद सिराज ने सोमवार 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में स्पिनर शोएब स्पिनर की गेंद को डिफेंस किया। गेंद उनसे आगे भी गिरी, लेकिन बैक स्पिन होकर पीछे चल गई और स्टंप्स से टकरा गई। जैसे ही बेल्स निकले, वैसे ही इंग्लैंड की टीम का जश्न शुरू हो गया, क्योंकि भारत की...