बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- 1999 में बहाल शिक्षकों को प्रोन्नति की सूची से बाहर रखने पर शिक्षकों में आक्रोश बिहारशरीफ संघ भवन में अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की हुई बैठक 1995 से पहले बहाल शिक्षकों की जारी प्रोन्नति सूची में सुधार करने की उठी आवाज जिले में 608 शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभ देने के लिए जारी किया है अंतिम सूची फोटो : टीचर यूनियन : बिहारशरीफ संघ भवन में रविवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में शामिल जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के भैंसासुर स्थित जिला शिक्षक संघ भवन में रविवार को बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक की गयी। इसमें शिक्षकों के समय पर वेतन दिलाने, शिक्षकों की समस्याओं का समय पर निदान कराने व अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी। साथ ही, शिक्षकों को प...