सासाराम, मई 9 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। 1999 में कारगिल युद्ध था। उग्रवादियों द्वारा उस वक्त जमीन कब्जा करने की कोशित की जा रही थी। लेकिन, भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर जंग को जीता था। आज मान-सम्मान व सिंदूर की लड़ाई है। भारतीय सेना के आगे पाकिस्तान काभी नहीं टिक सकता। रिटायर सुबेदार मेजर मान सिंह ने बताया कि जब देश के लिए लड़ाई होती है तो हमारे सेना शहीद होने के लिए तैयार रहते हैं। उनके सामने सिर्फ चुनौती रहती है तो सिर्फ देश की रक्षा करने की। देश खंडित नहीं हो, इसको ध्यान में रखकर जंग लड़ते हैं। कहा कि भारत के सामने पाकिस्तान झोपड़पट्टी है। पाकिस्तान को सिर्फ धर्म के नाम पर स्पोट मिलता है। लेकिन अब उन्हें कोई स्पोट नहीं करने वाला है। कहा कि 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध को याद करने का समय...