एटा, दिसम्बर 26 -- पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू दिन तेज होती जा रही हैं। होने वाले चुनाव के लिए अभी तक करीब दो हजार बूथ तैयार किए गए है। इन पर मतदान की प्रक्रिया की जाएगी। वहीं मतदाता सूची जारी होने के बाद आपत्तियां आना शुरू हो गई है। 30 दिसंबर तक आपत्तियों को लिया जाएगा। इसके बाद इन पर सुनवाई की जाएगी। अगले वर्ष में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में सबसे पहले बूथ लेकर कार्य शुरू किया जा रहा है। अभी तक सूची तैयार हुई है उसमें 1999 बूथों को शामिल किया गया है। 569 ग्राम पंचायतों में 1080 मतदान केंद्रों होंगे। इन केंद्रों पर मतदान स्थलों की संख्या 1999 रखी गई है। इसमें ब्लॉक मारहरा क्षेत्र में 163, सकीट में 267, शीतलपुर में 323 तथा निधौली कलां क्षेत्र में 257 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसी प्रकार अवागढ़ में 210 तथा जलेसर में 198, जैथरा...