नई दिल्ली, मई 8 -- शाहरुख खान ने साल 1992 में फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर नजर आए थे। इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वालों में सीनियर फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ का नाम भी था। अब गड्डू ने फिल्म के सीक्वल को कंफर्म किया है। इसी के साथ रानी मुखर्जी और बॉबी देओल की फिल्म बिच्छू के सीक्वल को लेकर भी गुड्डू धनोओ ने अपडेट दिया है।शाहरुख खान की फिल्म का सीक्वल हुआ कंफर्म न्यूज 18 से खास बातचीत में गुड्डू धनोआ ने बताया कि दीवाना 2 बन रही है। उन्होंने कहा, "हां, दीवाना 2 बन रही है। हम अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर हैं।" गुड्डू ने बताया कि पहले वो अपनी वेब सीरीज रिलीज करेंगे। इसके बाद वो दीवाना 2 का प्रोडक्शन शुरू करेंगे। बता दें, फिल्म की कास्ट अभी तय नहीं की गई है।रानी मुखर्जी और बॉबी देओल की...