नई दिल्ली, फरवरी 25 -- दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज 1984 सिख दंगे को आरोपी सज्जन कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 41 साल बाद मिले न्याय का पीड़ित परिवार ने स्वागत तो किया है,लेकिन उनकी मांग फांसी की थी। सज्जन कुमार पर एक पिता-पुत्र को जान से मारने और आगजनी करने का आरोप है। 1991 में पहली एफआईआर दर्ज से लेकर आज सुनाई सजा तक, आपको केस की पूरी टाइमलाइन बताते हैं।केस की टाइमलाइन ➤1991: मामले में एफआईआर दर्ज की गई। ➤8 जुलाई, 1994: दिल्ली की अदालत को मुकदमा शुरू करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले। कुमार पर मामले में आरोप नहीं लगाए गए। ➤12 फरवरी, 2015: सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया। ➤21 नवंबर, 2016: एसआईटी ने अदालत को बताया कि मामले में आगे जांच की जरूरत है। ➤6 अप्रैल, 2021: सज्जन कुमार को गिरफ्तार किया गया। ➤5 मई, 202...