भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता श्रावणी मेला में प्रत्येक सोमवारी डाक बम जाने वाले कांवरियों में एक ऐसे भी कांवरिया चल रहे हैं। जिन्होंने 31 वर्ष अन्न ग्रहण नहीं किया। लहेरियासराय, दरभंगा के विरेन्द्र कुमार बैठा उर्फ झमेली बाबा उर्फ फलाहारी बाबा 1991 से सावन की प्रत्येक सोमवारी डाक बम बनकर जाते रहे हैं। झमेली बाबा 7 दिसंबर 1992 सरयू नदी में स्नान के बाद अयोध्या में राम लला की भव्य मंदिर निर्माण के मनोकामना पूर्ण होने के लिए अन्न त्यागने का संकल्प लिया था। झमेली बाबा कहते हैं 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद संकल्प पूरा हुआ। प्राण प्रतिष्ठा की संध्या नमक खाकर फलाहारी समाप्त किया और सुल्तानगंज आकर अन्न ग्रहण किया। इधर दरभंगा निवासी प्रत्येक सोमवारी डाक कांवर बम गिरीश मंडल (71 वर्ष) वर्ष 1979 से डाक कां...