नई दिल्ली, फरवरी 21 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए गुरुवार को पहुंची। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से मिली हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम के इंटेंट पर सवाल उठे हैं। भारत के पूर्व स्पिनर अश्विन ने कहा है कि बाबर आजम की पारी को देखना काफी मुश्किल था। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर वीडियो में कहा, ''मैं बाबर आजम का बड़ा फैन हूं। कभी-कभी बतौर क्रिकेटर जब हम अपनी प्रतिष्ठा को बचाना चाहते हैं, तो ...