नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयंका ने भारत और चीन की आर्थिक यात्रा की तुलना करते हुए कहा है कि दोनों देशों ने 1990 में लगभग एक जैसी स्थिति से शुरुआत की थी, लेकिन आज चीन की अर्थव्यवस्था भारत से करीब पांच गुना बड़ी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस अंतर की सबसे बड़ी वजह चीन का नीतियों को अमल में लाने का अनुशासन और निरंतरता है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा पोस्ट गोयंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक डिटेल पोस्ट में लिखा, "1990 में भारत और चीन लगभग एक ही स्तर पर थे। तीन दशक बाद चीन का GDP भारत से करीब 5 गुना है। आखिर इस अंतर की वजह क्या है?" उन्होंने अपनी पोस्ट में "China vs India" शीर्षक से एक थ्रेड साझा किया, जिसमें दोनों देशों की विकास यात्रा के बीच के मुख्य अंतर बताए।चीन ने अमल पर दिया जोर गोय...