जमशेदपुर, मई 19 -- जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप के मुद्दे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत की अदालत इस केस को सुनेगी। यह केस सीरियल नंबर 7 पर रखा गया है। यह जानकारी याचिकाकर्ता सह मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहर लाल शर्मा ने दी है। उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने के लिए गठित कमेटी के सदस्यों का नाम मीडिया में प्रकाशित हुआ था। अत: इंडस्ट्रियल टाउनशिप गठन के खिलाफ जवाहरलाल शर्मा के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की गई थी। सुनवाई उसी याचिका पर होने वाली है। उल्लेखनीय है कि 1988 में शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में जमशेदपुर के नागरिकों को तीसरा मताधिकार मिले, इस विषय पर याचिका दायर की थी। 1989 में सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ ने जमशेदपुर को नगरपालिका बनाने का फैसला स...