कन्नौज, नवम्बर 28 -- कन्नौज। एसआईआर के तहत मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने 1987 से पहले जन्मे लोगों को बड़ी राहत दी है। अब मैपिंग के दौरान उन्हें जन्मतिथि प्रमाणित करने के लिए कोई दस्तावेज़ नहीं देना होगा। यह निर्णय वरिष्ठ नागरिकों को अनावश्यक दस्तावेज़ी झंझट से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। वहीं 1987 से 2004 के बीच जन्म लेने वालों को 12 निर्धारित दस्तावेज़ों में से कोई एक प्रस्तुत करना अनिवार्य रहेगा। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कुमार कटियार के अनुसार जिले में गणना प्रपत्र भरवाने और ऑनलाइन फीडिंग का काम अभूतपूर्व गति से चल रहा है। अब तक 50 प्रतिशत से अधिक प्रपत्र जमा हो चुके हैं, जबकि लगभग 49.2 प्रतिशत की ऑनलाइन फीडिंग भी हो चुकी है। 2003 और 2025 की मतदाता सूची को मिलाकर ...