देहरादून, सितम्बर 27 -- तिब्बती युवा कांग्रेस और तिब्बती महिला संगठन ने 1987 ल्हासा विद्रोह की स्मृति में कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने 1987 ल्हासा विद्रोह में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। शनिवार को तिब्बती युवा कांग्रेस और तिब्बती महिला संगठन के नेतृत्व में कैंडल मार्च की शुरुआत प्रेस क्लब से हुई। कैंडल मार्च लैंसडोन चौक, दर्शनलाल चौक, बुड्ढा चौक समेत विभिन्न मार्ग होते हुए वापस प्रेस क्लब पर संपन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि 27 सितंबर 1987 के दिन तिब्बत की राजधानी ल्हासा में हजारों तिब्बती जनसमुदाय ने तिब्बत को आजाद करो व चीन तिब्बत से बाहर जाओ नारों के साथ व्यापक शांति जुलूस निकाला था।इसका प्रचार समूचे विश्व में हुआ। आरोप लगाया कि चीन सरकार ने प्रदर्शनकारी तिब्बती जनता पर अमानवीय तरीके से दमन कर अत्याचार किया। इसके विरोध में अंतरराष्ट्र...