अररिया, मई 23 -- नरपतगंज में पूर्व कांग्रेस विधायक की पुण्यतिथि पर भी दी श्रद्धांजलि नरपतगंज, (ए.सं.)। नरपतगंज कोसी कॉलोनी स्थित डाक बंगला परिसर में गुरुवार को नरपतगंज के पूर्व विधायक स्व इन्द्रानंद यादव की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोगों ने उनके तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके जीवन वृतांत पर चर्चा करते हुए पूर्व विधायक जाकिर अनवर हुसैन ने कहा कि 1985 से 90 तक नरपतगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने कई सराहनीय कार्य किया। हमेशा समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के विकास के लिए तत्पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन मनोज कुमार पप्पू एवं अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नाश्तर आजाद उर्फ मुन्ना ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक जाकिर अनवर, मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, पूर्व मुखिया अनंत रा...