नई दिल्ली, जनवरी 19 -- भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के अहम सदस्य, पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत भारतीय टीम के प्रदर्शन से बहुत नाखुश हैं। न्यूजीलैंड की एक कम अनुभवी टीम, जिसके ज्यादातर सदस्यों के पास भारत दौरे का कोई पूर्व अनुभव नहीं था, ने भारत को उसी के घर में वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया। पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में कोई वनडे सीरीज अपने नाम की। तीसरे और निर्णायक मैच में चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा लेकिन वो व्यर्थ गया। श्रीकांत को तो अब विराट कोहली पर दया आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने रविंद्र जडेजा को वनडे टीम में रखे जाने पर सवाल उठाया है। उन्होंने भारत की हार का ठीकरा जडेजा पर सिर पर फोड़ा है।'रविंद्र जडेजा अब भी ODI क्यों खेल रहे?' श्रीकांत ने हैरानी जताई कि रविं...