मैनपुरी, नवम्बर 17 -- थाना क्षेत्र में वर्ष 1982 में हुए चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी अर्जुन सिंह सिसौदिया जेल से जमानत पर आने के बाद से लापता है। हाईकोर्ट प्रयागराज द्वारा कई वारंट जारी किए जाने के बावजूद उसके अदालत में पेश न होने पर पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी का सुराग देने वाले को इनाम देने की घोषणा की तथा उसकी पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। घटना वर्ष 1982 में थाना क्षेत्र के दुम्हार गांव में हुई थी, जब आपसी विवाद के दौरान महेंद्र सिंह राजावत पुत्र लाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में महेंद्र के गांव के ही अर्जुन सिंह सिसौदिया पुत्र देवेंद्र सिंह और उसके बड़े भाई लाखन के सगे साले वीरेंद्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम भदेक थाना कुठौंद जिला जालौन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे क...