हापुड़, जुलाई 13 -- गंगा नदी का जलस्तर फिर से बढऩे लगा है और रविवार को यह 198.34 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर में इस तेजी से हो रही बढ़ोतरी ने प्रशासन और आमजन दोनों की चिंता बढ़ा दी है। यदि जलस्तर 198.75 मीटर तक पहुंचता है, तो येलो अलर्ट जारी कर दिया जाएगा। प्रशासन की ओर से लगातार कांवडिय़ों और श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे गहरे जल में स्नान करने से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। ब्रजघाट में सावन के इस पवित्र महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आ रहे हैं, लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण घाटों पर जलभराव की स्थिति बन गई है और कुछ जगहों पर भूकटान भी शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा का बहाव तेज हो गया है। इसका असर खादर क्षेत्र के गांवों में भी दिखाई...