हल्द्वानी, जून 14 -- हल्द्वानी। आज होने वाले कैंची मेले के लिए परिवहन विभाग की ओर से शुरू की गई शटल सेवा से श्रद्धालुओं का कैंची मंदिर पहुंचना शुरू हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को केमू स्टेशन हल्द्वानी से 51 बसें, रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से भवाली 31 बसें, नैनीताल के लिए 52 बसें और काठगोदाम रेलवे स्टेशन से केमू की 64 बसें में श्रद्धालुओं को कैंची मंदिर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शटल सेवा में जाने वाले यात्रियों से सरकार की ओर से वाहनों के पूर्व में निर्धारित दरों के मुताबिक टिकट लिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...