बक्सर, अक्टूबर 29 -- सत्ता संग्राम ----- आधी आबादी 01 महिला प्रत्याशी दो विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय ठोक रही है ताल दो विधानसभा क्षेत्र (सदर व डुमरांव) में निर्दलीय के रूप में उतरी हैं बक्सर। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार चरम की ओर पहुंचने लगा है। चारों विधानसभा क्षेत्र में आधी आबादी को किसी भी राजनीतिक पार्टी ने तरजीह नहीं दी है। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र से मात्र चार महिला प्रत्याशी चुनावी दंगल में है। जिसमें डुमरांव से निर्दलीय प्रत्याशी हेमलता व प्रर्मिला देवी है। वहीं सदर सीट से नीतू कुमारी व प्रर्मिला देवी शामिल है। प्रर्मिला देवी एक मात्र ऐसे प्रत्याशी है जो दो विधानसभा क्षेत्र (सदर व डुमरांव) में निर्दलीय के रूप में उतरी है। वहीं राजपुर व ब्रह्मपुर सीट से एक भी महिला प्रत्याशी नहीं है। जबकि यदि आंकड़ों पर नजर...