गोपालगंज, अक्टूबर 18 -- कार्यकर्ता और समर्थक करते थे नाश्ता-भोजन का इंतजाम साइकिल से निकलती थी रैली, आगे-आगे होती थी नेता की जीप गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इमरजेंसी के बाद जिले का माहौल पूरी तरह बदल चुका था। हर तरफ सरकार बदलने की बात हो रही थी। लहर ऐसी थी कि दूसरे क्षेत्र से आकर राधिका देवी गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनीं। उस चुनाव में जिले की पहली महिला विधायक रहीं रामदुलारी सिन्हा को तीसरा स्थान मिला था। उस दौर में कई रैलियों में शामिल रहे हरिहरपुर के सुबास सिंह बताते हैं कि उस जमाने में न तो टिकट को लेकर कोई शोर-शराबा होता था और न प्रचार के साधन। कहते हैं कि मैं उस समय युवा था। हर जगह जनता पार्टी की हवा बह रही थी। राधिका देवी जनता पार्टी के टिकट पर बनियापुर से गोपालगंज पहुंची थीं। उन्हें शहर के अलावा क्षेत्र के किसी भी ग...