धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद यानी तत्कालीन इंडियन स्कूल ऑफ माइंस में वर्ष 1975 में पढ़ाई पूरी करनेवाले बीटेक के पूर्ववर्ती छात्रों का जुटान शनिवार को धनबाद हुआ। बैच का 50वां वर्ष पूरा होने पर पूर्ववर्ती छात्र धनबाद पहुंचकर गोल्डन जुबिली ईयर मना रहे हैं। कैंपस में रामधनी की चाय दुकान पर गए। चाय पी। पुरानी यादें ताजा कीं। संस्थान की ओर से आयोजित बसंत सम्मान में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन हेरिटेज बिल्डिंग में ग्रुप फोटोग्राफी समेत अन्य आयोजन हुआ। उसके बाद इंडस्ट्री इंस्टीट्यूट इंट्रैक्शन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। तोपचांची का भ्रमण किया। शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। पूर्ववर्ती छात्रों ने कैंपस में आकर अपनी यादें ताजें कीं। रविवार को विभिन्न खेल में हिस्सा लेंगे। कैंपस टूर करेंगे। लोअर ग्राउंड में फेट में...