न्यूयॉर्क, अगस्त 20 -- पड़ोसी देश पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ जारी यौन हिंसा पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में उसकी पोल खोलकर रख दी है और कहा है कि पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ चल रहा गंदा खेल और शर्मनाक करतूत 1971 से अबतक जारी है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रभारी राजदूत एल्डोस मैथ्यू पुन्नूस ने मंगलवार (स्थानीय समय) को 1971 से पाकिस्तान द्वारा की जा रही यौन हिंसा पर प्रकाश डाला। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पुन्नूस ने 'संघर्ष-संबंधी यौन हिंसा' पर खुली बहस में भारत का पक्ष रखते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की महिलाओं के खिलाफ शर्मनाक यौन अपराध आज भी जारी हैं, जो निंदनीय है। उन्होंने कहा, "1971 में तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में पाकिस्तानी सेना ने बेखौफ होकर जिन लाखों महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के जघन्य अपराध किए, ...