नई दिल्ली, जुलाई 6 -- भारतीय टीम ने रविवार को इंग्लैंड को एजबेस्टन में 336 रनों से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। भारत को इंग्लैंड में पहली जीत 1971 में मिली थी। अजित वाडेकर के नेतृत्व में तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से भारत ने अब तक कुल 10 मैच जीते हैं। इंग्लैंड दौरे पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच विराट कोहली ने जीते हैं। कोहली ने तीन बार टेस्ट मैच जीता है, वहीं महान कपिल देव दो बार टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं। एजबेस्टन में 336 रनों से जीत हासिल करते ही शुभमन गिल ने बतौर कप्तान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। शुभमन गिल इंग्लैंड में टेस्ट मैच जीतने वाले भारत के सातवें कप्तान बन गए हैं। गिल बतौर कप्तान इंग्लैंड में मैच जीतने वाले अजीत वाडेकर, कपिल देव, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमए...