किशनगंज, मई 7 -- किशनगंज। संवाददाता मनोरंजन क्लब धर्मशाला रोड निवासी अरुण कुमार साह ने 1971 की यादों को ताजा करते हुए कहा कि उस समय मनोरंजन क्लब की छत पर सायरन लगाया गया था। तब किशनगंज पूर्णिया जिले के अधीन आता था।सुरक्षा कारणों से पूर्णिया जिले से भी फोर्स मंगवाया गया था।सायरन प्रशासन के द्वारा लगाया गया था। कभी कभी अचानक से सायरन बजाने लगती थी। जैसे ही सायरन बजती थी जो जहां खड़े रहते थे उनकी कानों में सायरन की आवाज गूंजते ही वापस अपने घर के प्रवेश कर जाते थे। उन्होंने कहा कि उस समय हम स्कूल में पढ़ते थे।कभी कभी ब्लैक आउट भी हो जाता था।उस समय ऐसा होता था की ब्लैक आउट होने पर सारी रात बिजली गुल हो जाती थी।हम अपने घरों की खिड़कियां भी बंद कर लेते थे।ताकि ऐसा लगे की स्थल सुनसान है।कभी कभी उस समय की बातें भी जहन में आती है तो पुरानी यादें ताजा ...