हापुड़, दिसम्बर 4 -- हापुड़, मुलित त्यागी 4 दिसंबर यानि नौ सेना दिवस, यह ऑपरेशन ट्राइडेंट की शानदार सफलता को याद करने का दिन है, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध में समुद्री युद्ध को फिर से परिभाषित करने वाला एक साहसी मिशन था। इस अद्वितीय बहादुरी के कार्य ने न केवल युद्ध को भारत के पक्ष में झुका दिया, बल्कि समुद्री इतिहास के पन्नों में भारतीय नौसेना का नाम भी दर्ज कर दिया। परंतु 1971 के युद्ध में हापुड़ के विगास का बेटा भी शहीद हो गया था। जिसकी प्रतिमा की अनदेखी प्रशासन के दावों की पोल खोल रही है। थाना बाबूगढ़ के गांव हाफिजपुर विगास में किसान के घर जन्मे रामसिंह गांव के स्कूल में पढ़ लिख कर 15 नवंबर 1957 को भारतीय नौसेना में पेटी ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हो गई थी। रामसिंह का जन्म 28 अक्तूबर को 1938 को हुआ था। बताया गया है कि नौसेना में भर्ती होने...