लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- वर्ष 1971 के बहुचर्चित सरजा सिंह बनाम लक्ष्मी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ग्राम घोला पलिया की मूल फाइल अभिलेखागार से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। जांच में दावा किया जा रहा है कि यह फाइल आखरी बार अरेंजर प्रेम शंकर के पास थी। कोतवाली सदर में प्रेम शंकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि प्रेम शंकर की मृत्यु हो चुकी है। हाईकोर्ट ने 22 अगस्त 2025 को पारित आदेश में 31 दिसम्बर 1971 को तय किए गए इस पुराने मुकदमा संख्या-130, धारा 229-बी वाद से संबंधित मूल पत्रावली उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह मुकदमा उस समय के परगनाधिकारी निघासन न्यायालय में निर्णीत हुआ था। अदालत के आदेश के बाद डीएम खीरी कार्यालय ने अभिलेखागार में इस फाइल को तलाशने की प्रक्रिया शुरू कराई। गठित टीम ने वर्ष 1971 से 2025 तक के ...