मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर भूतपूर्व सैनिक संघ ने 54वां विजय दिवस समारोह रविवार को कंपनीबाग स्थित रेडक्रॉस के सभागार में मनाया। इस अवसर पर वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में शामिल जांबाजों को सम्मानित किया गया। उनकी गाथा को दोहराया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक रंजन कुमार और विशिष्ट अतिथि कांटी विधायक इंजी. अजीत कुमार मौजूद रहे। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। दोनों विधायकों ने 1971 युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। पूर्व सैनिकों ने भी देशभक्ति गीतों को अपना फन देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान नव चयनित लेफ्टिनेंट ऋतुराज एवं लेफ्टिनेंट सौरव कुमार को भी सम्मानित किया गया...