पिथौरागढ़, दिसम्बर 15 -- उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की प्रियंका अपने परिवार में चौथी पीढ़ी की अफसर बनी हैं। देवलथल क्षेत्र के लोहाघाट की रहने वाली बेटी अपने दादा-परदादा और पिता के पदचिन्हों पर चल वायुसेना में अफसर बन गई है।‌ प्रियंका के दादा 1971 की जंग लड़ चुके हैं। प्रियंका के वायुसेना में अफसर बनने के बाद परिवार और उनके गांव में खुशी की लहर है। प्रियंका अपने परिवार की लगातार चौथीं पीढ़ी की सदस्य होगी जो अब देशसेवा करेगी। सोमवार को लोहाकोट की प्रियंका ने खास बातचीत में बताया कि वायु सेना सामान्य प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें ऑल इंडिया में 27वां स्थान हासिल हुआ है। अब वह चार वर्ष तक एयरफोर्स अकादमी डुंडीगल हैदराबाद में प्रशिक्षण लेंगी। यह भी पढ़ें- नेपाल के सुनील क्षेत्री भारतीय सेना में अब लेफ्टिनेंट, जेन जी पर सख्त संदेश यह ...