श्रीनगर, दिसम्बर 16 -- भाजपा श्रीनगर मंडल ने मंगलवार को 1971 की जंग के बलिदानियों को याद किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए एसआईआर संबंधी भाषण को भी सुना। श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल ने कहा कि 1971 की जंग भारत के सैन्य इतिहास का गौरवशाली अध्याय है, जिसे प्रत्येक देशवासी को याद रखना चाहिए। कहा कि उन सभी सैनिकों को याद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाते हुए विरोधी सेना के 93 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के लिए विवश किया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ संगठन को मजबूत करने तथा केंद्र सरकार की नीतियों और निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। मौके पर मंडल महामंत्री दिनेश पटवाल व शुभम प्रभाकर, शक्ति केंद्र ...