एटा, मई 7 -- वर्ष 1971 की पाकिस्तान से युद्व लड चुके अलीगंज के रिटायर्ड सैनिक फिर से सेना में जाना चाहते हैं। पाकिस्तान को करारा जबाव देने के लिए काम करने के इच्छुक है। इसके लिए उन्होंने रक्षा मंत्री को पत्र लिखकर भेजा है। ग्राम चंदनपुर रामनरेश पुत्र संतराम ने फौज में पुनः सेवाएं देन की इच्छा जाहिर करते हुए सेना प्रमुख को पत्र भेज दिया है। हवलदार रह चुके रामनरेश ने इच्छा जाहिर की है। 1971 की लडाई में उनको सेना द्वारा संग्राम मैडल देकर सम्मानित किया गया था। उन्होंने सेना प्रमुख को पत्र लिखकर देश की सेवा करने की मांग की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तोनाबूत किया गया। इससे हर भारतीय जश्न मना रहा है। पाकिस्तान द्वारा बार्डर पर लगातार सील फायर कर दिए जा रहे है। इसका भारतीय फौज मुंहतोड जवाब भी दे रही है। ...