कुशीनगर, मई 10 -- कुशीनगर। पाकिस्तान के हमलों की भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। उसके हमले विफल कर दिए। इसकी वजह हमारे पूर्व सैनिक तीनों सेनाओं की अपार मजबूती और सैन्य ताकत को मान रहे हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान या उसके आतंकी किसी गलतफहमी में न रहें। अब यह 1971 का भारत नहीं है। हमारी सेना ने उस समय जंग में धूल चटाई थी, इस बार भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंजाम उससे भी बुरा होगा। --- हमारे देश के तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारेकर के समय एस-400 मिसाइलें खरीदी गई थीं, जो रूस के अल्माज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो द्वारा विकसित की गई हैं। यह सतह से हवा में मार करने वाला सिस्टम है। इसे भारत में सुदर्शन चक्र नाम दिया गया है। इसके रडार सिस्टम ने हमारे देश की सीमा में घुस रहे पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों और ड्रोन को न केवल ट्रेस किया, बल्कि ह...