सिमडेगा, सितम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर मंगलवार को पुलिस प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। मौके पर पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रुप से बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग, एन्टी क्राईम चेकिंग अभियान चलाया गया। मौके पर कुल 197 वाहनों से चलान काटकर 3,98,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने, बिना पंजीकरण वाले वाहनों, बिना हेलमेट मोटरसाईकिल चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने एवं अनुचित तरीके से वाहनों को पार्किंग करने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की गई। बताया गया कि अभियान का उद्देश्य केवल जुर्माना वसूलना नहीं, बल्कि वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क पर सुरक्षित व्यवहार को बढावा देना है। अभियान जिल...