रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। जिला प्रशासन ने सोमवार को व्यावसायिक वाहनों की जांच की। जांच अभियान दलादली, तुपुदाना, रामपुर, नामकुम, नगड़ी, दशमफॉल और बुंडू के पास चलाया गया। इस दौरान 197 व्यावसायिक वाहनों के कागजात की जांच की गयी। इसमें फिटनेस, इंश्योरेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ओवरलोडिंग की भी जांच की गयी। जांच में 22 वाहनों की जांच में पता चला कि कागजात पूर्ण नहीं हैं। इन वाहनों पर 3,27,000 रुपये का दंड लगाया गया। कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया। जबकि, कुछ वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रखा गया। दलादली ओपी में तीन, नगड़ी थाना में एक, नामकुम थाना में दो, खरसीदाग टीओपी में एक वाहन जब्त कर रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...