किशनगंज, मई 9 -- किशनगंज, संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की अहले सुबह मस्तान चौक के पास किशनगंज -बहादुरगंज पथ पर दो अलग-अलग कार से ले जाये जा रहे 197 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जब्त शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी विजेंदर कुमार मधेपुरा जिले के बभनी का निवासी है। टीम में उत्पाद निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, उत्पाद निरीक्षक अमृत गुप्ता व अन्य उत्पाद कर्मी शामिल थे। उत्पाद टीम को बंगाल से किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना पर उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट व किशनगंज - बहादुरगंज पथ पर कदमरसूल व मस्तान चौक के पास तैनात हो गई। तभी दो अलग-अलग कार बंगाल से हलीम चौक होते हुए आगे बढ़ रही थी। कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान दोनों कार से शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होते ही का...