सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्यामधनी राही की पहल पर शासन ने विस क्षेत्र की 10 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 197.02 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सड़कों की विशेष मरम्मत से क्षेत्र के लोगों की राह आसान हो जाएगी। विधायक ने बताया कि क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए उन्होंने शासन को प्रस्ताव दिया था। ग्रामीण भी उसकी मरम्मत की मांग कर रहे थे। शासन को प्रस्ताव देकर उन्होंने स्वीकृति की मांग की थी। बताया कि उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर शासन की मुहर लग गई और 197.02 लाख रुपये की स्वीकृति मिल गई। कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयास करते रहते हैं। वह इसे मॉडल विधानसभा बनाने की चाहत रखते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हो...