भागलपुर, नवम्बर 2 -- उत्तर में कोसी, दक्षिण में गंगा व पश्चिम में बूढ़ी गंडक नदी से घिरे बिहपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीतिक जमीन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय से ही अत्यंत उर्वर है। क्षेत्र की कृषि योग्य उपजाऊ भूमि के बावजूद यह क्षेत्र बाढ़, बेरोजगारी व पलायन से परेशान है। अपनी बदहाली से निजात पाने के लिए यहां के मतदाता हर चुनाव में पार्टी व प्रत्याशी को बदल देते हैं। इतिहास में जाए तो भागलपुर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 73.18 प्रतिशत मतदान 1969 में बिहपुर में ही हुआ था। साइकिल पर बैठकर व हाथ में भोंपू लेकर चुनाव प्रचार करने वाले प्रभु नारायण राय इलाके के मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय थे। उन्हें 1969 समेत 1957 व 1972 के विधानसभा चुनाव में सीपीआई पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर जीत मिली थी। वहीं, 1957 से 1990 तक बिहपुर व...