जौनपुर, दिसम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान के तहत 14 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। अभियान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलों में बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय रहेंगी। बच्चों को दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार संदेश के साथ दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॅा. नरेंद्र सिंह ने बताया कि सभी बूथों पर टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जिले में 6 लाख 9 हजार 485 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नजदीकी बूथ पर ले जाकर पल्स पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं। उन्होंने बताया कि जिले सभी सीएचसी और पीएचसी बूथों को जोड़कर कुल 1964 पोलियो बूथ बनाए गए है। ट...