भागलपुर, नवम्बर 6 -- 1962 से नीली इलेक्शन इंक गढ़ रहा स्वस्थ लोकतंत्र भागलपुर, वरीय संवाददाता। मतदान के दौरान लगाए जाने वाला इलेक्शन इंक बिहार विधानसभा चुनाव के जरिए स्वस्थ लोकतंत्र गढ़ रहा है। इस बार भी पहले चरण के तहत मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय व जमुई जिले के कुल 21 विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होना है। जबकि दूसरे चरण के तहत सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, भागलपुर के 41 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 11 नवंबर को मतदान होना है। भागलपुर जिले में कुल 22 लाख 30 हजार 208 लोग अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग 11 नवंबर को स्वस्थ लोकतंत्र के चयन के उद्देश्यों के साथ करेंगे। ऐसे में आइए इस स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करें। 1962 से शुरू हुआ इलेक्शन इंक का चुनावों में इस्तेमाल नीले रंग की इस स्य...